डकरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हाथीपांव मरीजों को मिला राहत, एमएमडीपी किट का हुआ वितरण


जहानाबाद
हाथीपांव (फाइलेरिया) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की पहल करते हुए जहानाबाद जिले में एमएमडीपी किट (मॉरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसएबिलिटी प्रीवेंशन किट) का वितरण शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मखदूमपुर प्रखंड के डकरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को सात फाइलेरिया पीड़ितों के बीच किट वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर नेहा कुमारी ने की।
इस विशेष किट में टब, टॉवल, साबुन, क्रीम, लोशन जैसी जरूरी सामग्रियाँ शामिल हैं, जो मरीजों को अपने प्रभावित अंग की स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमण से बचाव में मदद करती हैं। अब तक 26 एमएमडीपी किट का वितरण किया जा चुका है और यह अभियान जिले के अन्य प्रखंडों में भी सक्रिय रूप से जारी है।
इस अवसर पर एएनएम श्वेता कुमारी, आशा कार्यकर्ता बेबी देवी, अंजु देवी, रीता कुमारी, पूजा देवी, तथा जीविका समूह की महिलाएं मुन्नी देवी और मालती देवी, वार्ड सदस्य संजय कुमार दास सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार अखौरी ने बताया कि,
हाथीपांव के मरीजों के लिए यह किट काफी लाभकारी है। इससे न केवल लक्षणों में राहत मिलती है बल्कि इससे जुड़ी विकलांगता को भी रोका जा सकता है।
इसके साथ ही, जिला स्वास्थ्य समिति और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। इसके अंतर्गत, फाइलेरिया से दिव्यांग हुए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।