आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग की जिलास्तरीय मीडिया एवं स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक संपन्न


जहानाबाद
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान में आज दिनांक 14 जून, 2025 को एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोग के सचिव श्री संतोष कुमार तथा मीडिया प्रभाग के सहायक निदेशक श्री अपूर्व कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिलों के मीडिया नोडल पदाधिकारी एवं स्वीप नोडल पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिकोण से मतदाता जागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त, समावेशी एवं प्रभावी बनाना रहा। इस क्रम में सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्म, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित सभी संभावित माध्यमों का समावेश करते हुए मतदाताओं तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए, ताकि राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 66% तक लाया जा सके।
बैठक में विभिन्न जिलों के अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए नवाचारी प्रयासों एवं “बेस्ट प्रैक्टिसेज” को साझा किया गया। साथ ही, विभिन्न जिलों में मतदाता सहभागिता बढ़ाने हेतु किये जा रहे रचनात्मक एवं रचनाशील उपायों का आदान-प्रदान भी हुआ। पूर्ववर्ती चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत में कमी के कारणों का विश्लेषण करते हुए आयोग द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिक सक्रियता एवं समन्वय के साथ स्वीप प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सभी जिलों के वरीय पदाधिकारी, स्वीप एवं मीडिया नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि हर जिले में मतदाता जागरूकता के प्रयासों को स्थानीय सामाजिक सरोकारों एवं हितधारकों के साथ समन्वय करते हुए आगे बढ़ाया जाए ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।