राज्य स्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जहानाबाद को पाँच पदक,जिला पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई


जहानाबाद
बिहार स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाँच पदक प्राप्त किए। जिले की ओर से कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से पाँच खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:
U-10 से 12 वर्ष वर्ग:
कुश – रजत पदक
लव – स्वर्ण पदक
U-6 वर्ष वर्ग:
कृतांश अग्रवाल – कांस्य पदक
अभि – रजत पदक
पीयूष देव – स्वर्ण पदक
इस उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मल्लहचक में विजेता खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है, विशेषकर तब जब स्केटिंग जैसे नवाचार खेल में जिले के बच्चे इतनी कम उम्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि स्केटिंग खेल अभी जहानाबाद में नवप्रवेशी खेल विधा है, किंतु राहुल कुमार के मार्गदर्शन में दो दर्जन से अधिक बच्चे नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मल्लहचक में स्केटिंग सहित सॉफ्ट टेनिस और इनडोर बैडमिंटन के लिए भी बच्चों को अभ्यास की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भारोत्तोलन, रग्बी, सॉफ्ट टेनिस और तलवारबाजी जैसे खेलों में भी जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं अर्जित कर रहे हैं।