प्रशांत किशोर के जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों लोग : अभिराम शर्मा


जहानाबाद।
आगामी चार मई को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अमैन प्लस टू हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व पार्टी के अरवल जिला प्रभारी अभिराम शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों के बीच जन संपर्क अभियान चला रहे हैं।
बता दें कि जहानाबाद सदर प्रखंड के अमैन प्लस टू हाईस्कूल के मैदान में
चार मई की दोपहर 2 बजे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
अभिराम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम में हजारों लोग प्रशांत किशोर को सुनने के लिए जुटेंगे। प्रशांत किशोर बिहार में एक नए राजनीतिक विकल्प को साकार रूप देने के अभियान में जुटे हुए हैं। बिहार की बदहाल सरकारी शिक्षा में आमूल चूल सुधार, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर प्रशांत किशोर बिहार के विभिन्न जिलों में जन उद्घोष कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जन उद्घोष कार्यक्रम का लोगों पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और जीत सुनिश्चित कर सरकार बनाएगी।