देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

नगरपरिषद प्रशासनिक भवन में होगी तालाबंदी।


*पार्षद संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा 8 सूत्री ज्ञापन।*

जहानाबाद। नप। कार्यपालक पदाधिकारी के मनमाने रवैया के खिलाफ पार्षद संघ ने भी कमर कस ली है। आठ सूत्री माँगों को लेकर पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी जहानाबाद को 24 पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया गया है। नए कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह से शहर के विकास की आशा लगाए पार्षद संघ का धैर्य का बाँध अब टूट चुका है।
संघ के अध्यक्ष एवं पार्षद संजय कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विगत दस माह से बोर्ड के पार्षदों समेत समस्त शहरवासियों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि कार्यादेश के वावजूद सम्पन्न हुए विभागीय कार्यों का भुगतान महीनों से नही किया गया है। कुछ वार्डों के विभागीय योजनाओं का एकरानामा अभी भी नही हुआ है। कार्यपालक पदाधिकारी बिल्कुल अव्यवहारिक है।
वहीं पार्षद संघ के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रहलाद भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूरे शहर में 129 योजनाओं का निविदा निकालने के लिए सहमति बनी थी, जिसमें से मात्र 68 योजनाओं का ही निविदा निकाला गया, शेष बचे शहर की 61 योजनाओं का निविदा अभी तक नहीँ निकाला जाना बिल्कुल समझ से परे है। इन योजनाओं का कार्यन्वयन हो जाने पर शहर के अनेको क्षेत्र की तश्वीरें बदल जाएगी। इस तरह कार्य रोककर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्षद संजीव कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के अड़ियल रवैया के कारण शहर का विकास ठप्प है। बताया कि 8 सूत्री माँग जिसमें विभागीय कार्यों का भुगतान, शेष वार्डों में विभागीय योजनाओं का एकरानामा, नगरपरिषद कार्यालय में पार्षदों को बैठने के कक्ष, शेष बचे हुए योजनाओं की शीघ्र निविदा, सरकार के निर्देशानुसार पार्षदों के लिए लैपटॉप की व्यवस्था करना, कार्यवाही पुस्तिका का विधिसम्मत निस्तारण तथा शहर के खराब पड़े बोरिंग की शीघ्र मरम्मती शामिल है। इनसब माँगों को पूरा नही होने की स्थिति में बाध्य होकर दिनांक 30/05/2025 को नगरपरिषद प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी तथा धरना-प्रदर्शन करने का कार्य किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में पार्षद संघ के प्रवक्ता संजय कुमार, पार्षद प्रकाश कुमार, पार्षद रविशंकर चन्द्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि महेश ठाकुर सहित अनेकों पार्षद शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!