मगध विश्विद्यालय के हिन्दी विभाग में हुआ मेधावियों का सम्मान जहानाबाद एस एस कॉलेज के डा अरूण कुमार सहीत कई हिन्दी के विद्वान को किया गया सम्मानित


मगध विश्वविद्यालय(गयाजी)
आज मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत हिन्दी विभाग में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में मेधावी सम्मान समारोह एवं *’एआई का हिन्दी भाषा के विकास में योगदान’* विषयक राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र एवं छात्रा संवर्ग से स्नातकोत्तर हिन्दी के शीर्ष मेधावियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए। भाषण-प्रतियोगिता के पाँच विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। संगोष्ठी में आगत अतिथियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से हिन्दी भाषा के विकास की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष महोदय ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन खादा, पुष्पगुच्छ एवं पुस्तक प्रदान कर किया।
इस आयोजन में सत्र 2021-23 के हिन्दी के विद्यार्थियों – प्रियंका कुमारी सिन्हा एवं भव्या भारती को छात्रा संवर्ग में संयुक्त रूप से शीर्ष अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक को 5500 रुपए का चेक, छात्र संवर्ग के शीर्ष अंक प्राप्तकर्ता पंकज कुमार को 7500 रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें साहित्यिक पुस्तक एवं प्रमाणपत्र देकर भी सम्मानित किया गया। एमयू हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार राय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के हिन्दी विभाग के आचार्य प्रो. सिद्धार्थ शंकर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, गया क्षेत्र के प्रमुख श्री संजय कुमार तिवारी, एमयू के सेवानिवृत्त पूर्व हिन्दी अध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार, एस एस कॉलेज, जहानाबाद के सेवानिवृत्त सह-आचार्य डॉ. अरुण कुमार एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के राजभाषा विभाग के प्रमुख श्री सुनील राजभर ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मेधावियों ने स्नातकोत्तर के अपने अनुभवों और आगामी करियर सम्बन्धी योजनाओं को साझा कर कनिष्ठ स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
श्री संजय कुमार तिवारी ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए राजभाषा हिन्दी की प्रगति में बैंक के योगदान और उसकी महती योजनाओं के बारे में अपनी बात रखी। प्रो. ब्रजेश कुमार राय ने हिन्दी विभाग के अनुशासित विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए आगामी 30 मई को होने वाले हिन्दी भवन के भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियों के बारे में अपनी बात साझा की। डॉ. अरुण कुमार ने ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों के उत्साह में में वृद्धि की।
प्रो. सिद्धार्थ शंकर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के व्यापक उपयोग की ओर ध्यान आकृष्ट किया ।
इस अवसर पर सम्पन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रो. आनंद कुमार सिंह, डॉ. अनुज कुमार तरुण एवं डॉ. राकेश कुमार रंजन के निर्णायक मंडल द्वारा घोषित शीर्ष तीन विजेताओं – सुमित्रा, रविरंजन और माला को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से उपर्युक्त सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। संगीत के शोधार्थी सुनील कुमार, हिन्दी की शोधार्थी अर्चना कुमारी को सांत्वना पुरस्कारस्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परम प्रकाश राय एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुनील राजभर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. पिंटू कुमार तथा अनेक शोधार्थीगण की भी सक्रिय उपस्थिति रही।