ए.एन.आर पब्लिक स्कूल के अंकित कुमार तो ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के निशा भारती बनी स्कूल टॉपर….


जहानाबाद
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं परीक्षा परिणाम जारी किया है जिसमें जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के निशा भारती ने 90.3% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही तो वहीं सुमंत कुमार ने 89.5% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मनीष कुमार ने 87% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए । जबकि ए.एन.आर पब्लिक स्कूल काको रोड हाजीपुर के अंकित कुमार ने 92.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा, निवास कुमार ने 85% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं रेणु कुमारी ने 80% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ए.एन.सर पब्लिक स्कूल के भी सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। 12वीं परीक्षा परिणाम आने के बाद ए.एन.आर एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक निर्मला शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग निरंतर मेहनत से पढ़ाई करें और बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने का काम करें । इस मौके पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के चेयरमैन संतोष शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग भविष्य में एक सफल छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाएं रखें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में निश्चित तौर पर खुशी है क्योंकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है ।