दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण उनकी स्वतंत्रता और आत्म सम्मान को देती है बढ़ावा– डा संतोष कुमार सुमन


कलेर (अरवल)
प्रखंड स्थित उसरी बाजार में सामूहिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सुबे के लघु जल संसाधन मंत्री डा संतोष कुमार सुमन ने कहा कि देहाती क्षेत्र का बाजार संवेदनशील होता है ऐसे स्थानों पर शौचालय का होना जरूरी है। उन्होंने शहर एवं बाजार का उदाहरण देते हुए बताया कि शहरों में अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध रहती है परंतु देहाती बाजारों में शौचालय नहीं रहने के कारण खास करके महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी अवस्था में बाजार में शौचालय का निर्माण होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज के महत्वपूर्ण पात्र है इसलिए उनके लिए भी जो व्यवस्था बनाई गई है वह बहुत ही प्रशंसनीय है, दिव्यांगों के लिए शौचालय का निर्माण दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभ सुविधाओं को सुनिश्चित करने और उनकी स्वतंत्रता और आत्म सम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। दिव्यांग शौचालय एक समावेशी समाज की ओर एक कदम है जहां हर कोई सम्मान रूप से सार्वजनिक सुविधाओं का उपयोग कर सकता है । उन्होंने बाजार पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अनेक समूह एवं लोगों के सामुदायिक प्रयास से बाजार का निर्माण होता है जिसमें आम दिनचर्या में उपलब्ध होने वाले अनेक सामानों का खरीद बिक्री किया जाता है। ऐसी अवस्था में शौचालय एक महत्वपूर्ण संसाधन है। मालूम हो कि उसरी बाजार में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं के के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए सरकारी तंत्र के द्वारा सामूहिक शौचालय का निर्माण किया गया है। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य अमृता कुमारी हम के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के अतिरिक्त अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।