देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

भाकपा माले का  प्रथम पिंजोरा,वढौना नेरथुआ पंचायत लोकल सम्मेलन संपन्न


  *कामरेड भरत प्रसाद सचिव सहित 17 सदस्यीय समिति गठन*
जहानाबाद
भाकपा माले का  प्रथम पिंजोरा,वढौना,नेरथुआ पंचायत लोकल सम्मेलन स्थानीय पिंजोरा बजार में संपन्न हुआ सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडा तोलन के साथ किया झंडोतोलन कामरेड अरविंद चौधरी ने किया उसके बाद शहीदों के याद में 2 मिनट का मौन रख कर वारी-वारी से शहीद वेदी पर पुष्पांजलि किया गया सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड विनोद कुमार भारतीप्रखंड सचिव काको ने किया तथा अपने संबोधन में कहा कि मोदी शाही सरकार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है साथ हीशिक्षा रोजगार एवं सामाजिक न्याय पर हमला भी जारी है उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पारित 65% आरक्षण को नवमी सूची में शामिल नहीं कर रही है इसलिए जनता को एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र संविधान न्याय और आजादी की लड़ाई में आगे आना होगा उन्होंने कहा कि आज गरीबी बेरोजगारी महंगाई से सभी जनता त्रस्त है दलित पिछड़ा आदिवासी  के साथ, अत्याचार एवं महिलाओं  के साथ बलात्कार बढ़ता जा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य सभी चौपट हो गया है , भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सम्मेलन को संबोधित करते हुए  बृजनंदन शर्मा, बैजनाथ यादव ,अवधेश पांडे ने कहा कि केंद्र की सरकार सांप्रदायिक उन्मादी महौल बनाकर वोट लेने की हर तिकड़म की आलोचना की सरकार अडानी अंबानी के हितों की सरकार बनकर रह गई है बिहार सरकार गरीबों की बात करती है लेकिन आज तक 5 डिसमिल जमीन पक्का मकान नहीं मिला बल्कि जो भी गरीब के घर हैं उसे बुलडोजर चला कर तोड़ रही है उन्होंने 200दिन काम ₹600 मजदूरी ,200 यूनिट फ्री बिजली वृद्धा पेंशन ₹3000 की मांग की साथ ही कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर आशा रसोईया आंगनबाड़ी जीविका समूह से केवल बेरोजगारी करवाया जाता है जो महिला सशक्तिकरण का घोर उल्लंघन है सम्मेलन के अंत में पर्यवेक्षक कामरेड सौखिन यादवने चुनाव संपन्न कराया जिसमें कां भरत प्रसाद  को सचिव तथा 17 सदस्यीय समिति का गठन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!