91% अंक लाकर प्रणव रंजन बना स्कूल टॉपर



जहानाबाद
मानस विद्यालय बभना के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया। आज मानस विद्यालय बभना के प्रांगण में हर्ष का माहौल था। 12वीं बोर्ड में पिछले साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 91% अंक प्राप्त कर प्रणव रंजन विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।
कुल 10 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। विद्यालय का कुल उतीर्ण प्रतिशत 87% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।
चेयरमैन डा0 नवल किशोर ने निदेशक अभिषेक आनन्द, प्राचार्य एवं पूरे टीम को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की। निदेशक अभिषेक आनन्द ने प्राचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा यह सफलता हमारे विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है। मानस विद्यालय भविष्य में भी अकादमिक, खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करता रहेगा।
प्राचार्य नीरज कुमार, शिक्षक राजीव नयन, महेन्द्र शर्मा, प्रभात रन्जन आदि ने इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान की।