श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


जहानाबाद
गया जिले के ग्राम- कोची निवासी सह एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के *जिला सचिव रामजीवन पासवान जी* के मंझीले भाई साहब आदरणीय *स्मरणीय रामप्रवेश पासवान जी* (उम्र 62 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गई थी , जिनका श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासी एवं परिवारों ने भाग लेकर पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से कामना किये कि इनके दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं इनके परिवार वालों को इस विकट दूख की घड़ी में शक्ति मिले।। शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव रामजीवन पासवान, प्रमुख राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जयंत कुमार, पंचायत समिति शैलेश कुमार, राजीव कुमार रंजन भोला बाबू, जय प्रसाद, पिंटू कुमार, कविता देवी, विजय पासवान ,संजीव कुमार ,नीरज कुमार ,धीरज कुमार ,केदार राम, राहुल कुमार समेत सैकड़ो लोग।