देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश



जहानाबाद

जिला शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार ने की। बैठक में जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं समन्वयक उपस्थित रहे।

बैठक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बच्चों तथा शिक्षकों को POCSO एक्ट की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से इस विषय में संवाद करते हुए उनकी जागरूकता सुनिश्चित करने को कहा गया।

अपर समाहर्ता ने “आउट-ऑफ-स्कूल” बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी विद्यालयों में नामांकित कराने तथा दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन विशेष रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके तहत 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन अभियान की अवधि को एक सप्ताह के लिए विस्तारित किया गया है।

सभी निरीक्षण पदाधिकारियों को विद्यालयों की नियमित जांच कर अध्यापन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही सभी विद्यालयों में मेनू के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन केवल LPG गैस पर तैयार कराने का निर्देश भी दिया गया।

विद्यालय प्रमुखों को प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को शिक्षकों के साथ मासिक बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार करने की बात कही गई। इसके साथ ही सभी CSC-SPV केंद्रों में छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराने एवं VIDYALAYA ID तथा UDISE डेटा को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के अंत में अपर समाहर्ता ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!