देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
पाक्षिक काव्य गोष्ठी में पहलगांव के शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि



जहानाबाद
नागरिक विकास मंच के द्वारा संचालित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में पहलगांव के शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि। कवियो तथा कवयित्री ने अपनी गीतो के माध्यम से शहीदो को याद किया ।
आज 30 अपैल को संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के उपाध्यक्ष एवम हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह के ने किया ।कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर कवि तथा कवयित्री ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भी याद किया गया । इस अवसर कवयित्री रूबी कुमारी , डा रविशंकर शर्मा , विश्वजीत अलबेला , अरविंद कुमार आंजाश ,गौतम परासर ने अपनी-अपनी रचनाएं को पढा ।