किडजी स्कूल में पूरे विधि विधान के साथ हुई नए सत्र की शुरुआत


*तिलक लगाकर क्लास में की गई फूलों की बारिश*
कहते हैं शुरुआत बेहतर हो तो अंत भी बेहतर होता है और इसी शुरुआत को बेहतर करने के लिए पूरे विधि विधान के साथ किडजी स्कूल में नए सेशन में बच्चों को प्रवेश कराया गया सभी बच्चों को कतारबद्ध कराकर बच्चों के माथे पर तिलक लगाया गया तत्पश्चात बच्चों की आरती उतारी गई और उसके बाद फूलों की बारिश के साथ क्लास में प्रवेश कराया गया बच्चे इस मौके पर काफी उत्साहित थे बच्चों में नए क्लास में प्रवेश को लेकर एक उमंग दिख रहा था सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे इस अवसर पर किडजी स्कूल के डायरेक्टर प्रेम सिंह सोढ़ी ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और कहा कि जिस तरह से इन बच्चों ने मेहनत कर वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है इसी तरह इस बार भी मेहनत करना है साथ ही साथ अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों के लिए अपना वक्त जरूर निकाले क्योंकि बच्चे स्कूल में सीमित समय के लिए रहते हैं ज्यादा वक्त घर पर बिताते हैं तो बच्चों की हर गतिविधि हर समस्याओं के लिए आपका बच्चों को समय देना अत्यंत आवश्यक है माहौल काफी खुशनुमा था नए क्लास में प्रवेश को लेकर बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी।।।