जिला जज ने किया समीक्षात्मक बैठक


जहानाबाद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर ब्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने अपने प्रकोष्ठ में जहानाबाद एवं अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रजेश कुमार ने बैठक में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को कहा कि 10 मई 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनिय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तैयार कराने की सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें।
इस बैठक में रंजीत कुमार सचिव, कौशलेंद्र कुमार शुक्ला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर दंडाधिकारी प्रथम अदिती कुमारी, अनीश कुमार अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अंकित रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी तथा अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे।