गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईस्टर संडे


*प्रभु यीशु जी उठे की आवाज़ से गूंज उठा माहौल*
ईस्टर डे, जिसे पुनरुत्थान रविवार या पास्का भी कहा जाता है, जो प्रभु यीशु के मृतकों में से पुनरुत्थान की याद में मनाया जाता है. यह हर साल गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है. ईस्टर ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो मृत्यु पर जीवन की विजय का प्रतीक है।। जहानाबाद कनौदी में अवस्थित गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा में ईस्टर संडे बड़े ही हर्षोल्लास एवं खुशनुमा माहौल में मनाया गया सभी एक दूसरे को यह कहते देखे गए की प्रभु यीशु जी उठे इस अवसर पर गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा के चेयरमैन पास्टर कमलेश कुमार द्दारा अपने जिले के लिए राज्य के लिए देश के लिए एवं उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रार्थना किया गया इस अवसर पर पास्टर कमलेश कुमार ने प्रभु यीशु के जी उठने की कहानी कुछ इस तरह से सुनाई की हर कोई सुनकर हैरत महसूस कर रहे थे साथ ही साथ प्रभु यीशु एवं उनके अनुयायियों पर हुए जुल्म की कहानी भी सुनाई गई, इस अवसर पर पास्टर कमलेश कुमार ने कहा अगर आपको शांति चाहिए तो उसके लिए प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर यानी सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा क्षमा करना सीखना होगा अपने आप से गुस्से को दूर करना होगा इन सब के साथ-साथ ईस्टर संडे के महत्व को विस्तार से बताया गया एवं लोगों के लिए प्रार्थना की गयी।।।