देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
गायत्री युवा परिवार ने। पूर्वी गांधी मैदान के संजय कुमार के जमीन में किया वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 203वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी गांधी मैदान जहानाबाद में संजय कुमार के निजी जमीन पर किया गया। गायत्री मंत्र,महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार,व्यवस्थापक कौशल कुमार,विनोद कुमार,शिशुपाल सिंह,वैष्णवी,कुमार श्रीकांत, भारती जी,अनिकेत राज,आयुष कुमार उपस्थित थे।