छठ पर्व पर जागरूकता अभियान




केलवा के पात पर उगेलन सूरज देव, नीतू नवगीत ने गाए छठ के गीत
लोक आस्था का महापर्व छठ स्वच्छता का महापर्व भी है। छठ के दिन बरती जाने वाली स्वच्छता से हम प्रेरित हों और यह सुनिश्चित करें कि छठ जैसी स्वच्छ व्यवस्था हर दिन रखेंगे तो फिर पूरा पटना शहर चकाचक होगा। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा चैती छठ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पटना नगर निगम की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि छठ का महान पर्व बिहार की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है। भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना हम पूरी आस्था, निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं। छठी मैया की कृपा हम सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि छठ के दौरान जैसी स्वच्छता हम घर आंगन और शहर में करते हैं, वैसा ही हर दिन करने की कोशिश करें। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका तथा पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नया गीत ने इस अवसर पर अनेक छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने सूर्य भगवान का सोहर, काँच ही बाँस के बहंगिया, केलवा के पात पर उगेलन सूरज देव, सोना सटकुनिया हे दीनानाथ, छठी माई के करब हम बरतिया, स्वच्छता गीत और देवी भजन भी गाये। कार्यक्रम में राजेश केसरी अविनाश बंधु राहुल और चंदन उगना ने भी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सभी गायक कलाकारों के साथ कैशियो पर संजय मिश्रा,
ढोलक पर अमरनाथ और
पैड पर अभिषेक कुमार ने संगत किया।