बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की निकाली गई भव्य शोभायात्रा


जहानाबाद
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को जहानाबाद के विभिन्न जगहों से गाजे- बाजे एवं जय भीम के नारों के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की भव्य शोभा यात्रा निकली गई ,जिसमें अंबेडकर कल्याण छात्रावास, अंबेडकर नगर, ऊंटा सहित विभिन्न जगहों से बाजे गाजे एवं नीले झंडों के साथ जय भीम के नारों से गूंजते हुए शोभा यात्रा पूरे शहरों से होते हुए जहानाबाद के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचकर लोगों ने अपना-अपना इस महान समाज सुधारक ,विश्व विद्वान ,भारत रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, दलितों के भाग्य विधाता, नारियों के मुक्तिदाता ,हम सबों के भगवान ,परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए- एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान इस देश शान और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहचान है।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सतेंद्र दास एंड टीम, एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार निराला, गजेंद्र प्रसाद,राम सिहासन दास ,शिवकुमार चौधरी, कुवंर विजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम लखन चौधरी,बसपा के वरिष्ठ नेता व्यास मुनि दास , सुरेश राम,रूपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार , बंसी दास ,रविया कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार , विजय कुमार, सुमन, रोहित कुमार,सत्येंद्र कुमार ,रामप्रवेश पासवान, छात्र नायक विकास कुमार, शुभम कुमार, अनमोल कुमार ,धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, गोलू ,हर्ष ,हैप्पी ,उत्तम, रोहित, सुमन, प्रसून सर ,मणिकांत सर, नवनीत, मनोज कुमार और सभी छात्रवासी छात्र गण के साथ-साथ सैंकड़ों सैंकड़ों छात्र,नौजवान ,भाई बहनों ने भाग लेकर भव्य शोह यात्रा को सफल बनाया। शोभा यात्रा में भाग लेने वालों के लिए जगह-जगह पर चीनी, पानी ,शरबत का भी भरपूर व्यवस्था की गई।