अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने मखदुमपुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार , अपर समाहर्ता, श्री ब्रजेश कुमार, द्वारा आज 2 अप्रैल 2025 को अंचल कार्यालय मखदुमपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ऑनलाइन लगान वसूली, ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने, मूल जमाबंदी पंजी से मिलान कर अशुद्धियों को दूर करने तथा ऑनलाइन किए जाने से छूटे जमाबंदियों को डिजिटल स्वरूप देने से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक पुराने 52 मामले लंबित पाए गए, जो असंतोषजनक है। अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि 75 दिनों से अधिक लंबित मामलों सहित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें और दो दिनों के भीतर अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
परिमार्जन प्लस के अंतर्गत Rectification in Digitized Jamabandi में कुल 2,566 प्राप्त आवेदनों में से 1,877 का निष्पादन किया गया, जबकि 699 मामले अभी भी लंबित हैं, जो अपेक्षानुसार प्रगति नहीं दर्शाते। इस संबंध में अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
राजस्व लगान वसूली की समीक्षा में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य ₹1,40,36,370 के मुकाबले अब तक केवल ₹37,74,720 की वसूली हुई है, जो अपेक्षा से काफी कम है। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि कार्य में प्रगति लाएं और दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस जैसे आवेदनों को किसी भी अनुचित कारण से लंबित न रखें।
अपर समाहर्ता ने राजस्व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने लॉगिन पर लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। यदि 2 से 3 दिनों के भीतर निष्पादन नहीं किया जाता है, तो अंचल अधिकारी को संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए निर्देशित किया गया।
अपर समाहर्ता ने चेतावनी दी कि यदि अंचल कार्यालय से किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर कार्य में पारदर्शिता और गति लाएं, ताकि जनता को समय पर और प्रभावी सेवाएं मिल सकें।