सेवानिवृत्ति पर प्रधान सहायक को दी गई भावभीनी विदाई




स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज के प्रधान सहायक श्री शशिभूषण कुमार को महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्ति के दिन भावभीनी विदाई दी गई।
शुक्रवार को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक, वित्तेक्षक (डॉ.) सुबोध कुमार झा, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. अख्तर रोमानी, डॉ. बबलू कुमार, कुमारी मानसी, श्री राजीव नयन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मियों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये।
सिंडिकेट के सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शशिभूषण कुमार के 42 वर्षों का लम्बा कार्यकाल बेदाग और निष्पक्ष रहा है, इन्होंने अपने कर्तव्यों का शुचितापूर्वक निर्वहन किया है।
प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार रजक ने शशिभूषण कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये बेहद मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के हैं। इन्होंने प्रधान सहायक के रूप में शानदार तरीके से काम किया है। इनकी कमी महाविद्यालय परिवार को हमेशा खलती रहेगी। प्रो. (डॉ.) सुबोध कुमार झा ने शशिभूषण कुमार को उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि ये हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे और पूरी निष्ठा के साथ 42 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया।
डॉ. अख्तर रोमानी ने कहा कि हम आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। शशिभूषण कुमार ने इस प्रेम और स्नेह के लिए सिंडिकेट सदस्य प्रो. नरेंद्र बाबू, प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार रजक और वित्तेक्षक प्रो. सुबोध कुमार झा सहित पूरे महाविद्यालय परिवार का आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. यास्मीन बानो, प्रो. देवब्रत, प्रो. चंदन कुमार, नीलम कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार सिंह, मो. शमीम, सुनील कुमार, आजाद कुमार, सुमेश कुमार, निरंजन प्रसाद, बीटू कुमार, भवभूति पाल, गिरजेश कुमार उर्फ मनीष सहित सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।