मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद द्वारा आयोजित बिहार दिवस पर फुटबॉल मैच


*मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद के खिलाड़ियों ने बिहार दिवस पर खेला फुटबॉल मैच*
*बिहार दिवस पर सद्भावना का प्रतीक है फुटबॉल मैच _ राजीव*
जहानाबाद ।। जिला मुख्यालय के गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय भी टी स्कूल खेल मैदान पर मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद द्वारा बिहार दिवस के अवसर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमें सरदार भगत सिंह फुटबॉल टीम बनाम सुनील क्षेत्री फुटबॉल टीम के बीच खेला गया । दोनों टीम के खिलाड़ी मगध फुटबॉल अकादमी के सभी प्रशिक्षु खिलाड़ी थे । जो दो टीमों की प्रतिद्वंद्विता में अपना _ अपना कला कौशल दिखला रहे थे । मैच में सुनील छेत्री फुटबॉल टीम मध्यांतर के पहले दो गोल की बढ़त बना ली थी । मध्यांतर के बाद स्कोर बढ़ाने की सिलसिला जारी रखते हुए और दो गोल की मदद से जीरो के मुकाबले चार गोल से मैच जीत गई । टीम के कप्तान सोनका कुमार ने तीन सर्वाधिक गोल कर मैन ऑफ द मैच का खीताब पाया । मगध फुटबॉल अकादमी के चेयर पर्सन राजीव कुमार रंजन द्वारा संचालित मैच का शुभारंभ अकादमी के सचिव मो तारीक , प्रो अजय कुमार , राम ईश्वर सिंह , अर्जुन यादव , टेकन यादव , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राजीव कुमार विमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया । इस मौके पर चेयरपर्सन ने कहा की बिहार दिवस पर मैच सद्भावना का प्रतीक था । जिसमें अकादमी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बॉयज एवं गर्ल्स दोनों खिलाड़ी मिलकर खेल रहे थे । खेल में अंजली कुमारी का खेल प्रशंसनीय रहा । जहां दर्शकों की ताली खूब बटोरी । मैच रेफरी में पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह , अकादमी के कोच अतुल कुमार एवं योगेन्द्र विश्वकर्मा शामिल थे ।