जहानाबाद में कर्पूरी रथ सह अतिपिछड़ा जन संवाद यात्रा का हुआ स्वागत


जहानाबाद
जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कर्पूरी रथ लेकर जहानाबाद पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों और जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नेहालपुर में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चौरसिया ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब, शोषित और वंचित समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे और उनकी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं विकास में अतिपिछड़ों की भागीदारी पर जोर दिया।
इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने भी अपने विचार व्यक्त किए और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों सहित पंचायत अध्यक्ष राजकुमार, जितेश चंद्रवंशी,राजू पटेल,मनोज चंद्रवंशी,पप्पू मुखिया,अजय प्रजापति,पंकज राकेश,गुड्डू ,सुनील पांडेय,मुन्नी देवी,नवलेश कुमार,रामनरेश कुशवाहा, अशोक कुमार,रंजन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।