जहानाबाद जिला में सक्षमता परीक्षा- 02 के उर्त्तीण 701 विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया



जहानाबाद
निदेशक, (प्रा.शि.), बिहार, पटना के पत्रांक 375 दिनांक 25 फरवरी 2025 एवं पत्रांक 584 दिनांक 25 फरवरी 2025 के आलोक में तथा जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी की अध्यक्षता में स्थानीय अब्दुल बारी सिद्दीकी नगर भवन में नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रश्मि रेखा ने बताया कि जहानाबाद जिले 701 औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। सक्षमता परीक्षा-2 के उत्तीर्ण शिक्षकों में घोसी प्रखंड में 85, हुलासगंज प्रखंड में 54, काको प्रखंड में 134, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 55, मोदनगंज प्रखंड में 99 तथा मखदुमपुर प्रखंड में भी 99 को शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक, जहानाबाद श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी, जिला कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रश्मि रेखा सहित अन्य माननीय स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारिगण उपस्थित थे।