हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद के विधायक के विकास पर उठाया सवाल


*किया प्रेस कॉन्फ्रेंस और कहा क्या हुआ 5 साल में*
जहानाबाद
जहानाबाद के विधायक सुदय यादव ने जहानाबाद की समस्याओं को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया तो हम पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि जिन समस्याओं का समाधान को खुद अपने स्तर कर सकते हैं उसे विधानसभा में उठाना कहीं से भी ठीक नहीं है यह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। चुनाव आया है तो इस तरह की एक नाकाम कोशिश विधायक जी के द्दारा की जा रही है अब जनता सब समझ चुकी है आने वाले चुनाव सब हिसाब करेगी, चुन्नू शर्मा ने कहा की जहानाबाद के विधायक 5 साल विधायक रहे एक कोई ऐसा काम बता दे जो जहानाबाद के लिए यादगार हो और जिस काम के लिये वह विधानसभा में उठा रहे हैं इतना समय मिला उनको अपने स्तर से इस समस्या का समाधान करना चाहिए था जो यह नहीं कर पाए और अब चुनाव है तो विधानसभा में सवाल उठाकर एक तरह का शोशा छोड़ा जा रहा है।।।