देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
गया के कटारी हिल के बढ़ई टोला में हो रहे नाली निर्माण में दिखी कई कमियां,नाली का पानी घुस रहा है घरों में।


गया
गया के वार्ड संख्या 28 में कटारी हिल के पास बढ़ई टोला में बिना अभियंता की देख रेख में हो रहे नाली एवम पथ निर्माण में कई कमियां सामने आई है। यह पथ लगभग 15 किलोमीटर की क्षेत्र में कई गाँवों को जोड़ता है। इस तरह से हो रहे नाली एवम पथ निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है क्योंकि नाली का गंदा पानी इनके घरों में तथा सड़कों पर आ रहा है। लोगों का कहना है कि इससे पूर्व में भी बंगाली बिगहा से गजधार बिगहा तक के पथ निर्माण में हुई गड़बडियाँ हुई थी जिसकी लिखित सूचना नगर प्रशासन से लेकर वरिए पदाधिकारियों तक दी गयी थी लेकिन किसी पदाधिकारि ने इसकी चिंता व्यक्त नहीं की थी। इस बार ऐसा नहीं होगा। हो रहे निर्माण की यदि किसी ने सुध नहीं ली तो चरण वद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेवार नगर प्रशासन होगा।