फ्लॉउल मुस्लिमीन कमिटी द्दारा सरेन में दावते इफ़्तार में सांसद विधायक सहित काफी लोग हुए शामिल


फ्लॉउल मुस्लिमीन कमिटी की तरफ से मखदुमपुर के सरेन में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया दावत इफ्तार में जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव विधायक सतीश दास पूर्व विधायक सूबेदार दास हम पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा रजत नेत्री आभा रानी जिला पार्षद संगीता कुमारी राजद नेता मुजफ्फर हुसैन राही अनाऊर रहमान चाँद फ्लॉउल कमेटी के छोटन खान जुल्फिकार खान निहाल मलिक एजाज खान मुश्ताक अंसारी सगीर मलिक राजीव साहब छोटन मुखिया लाल खान पूर्व मुखिया मोहम्मद आरजू सहित काफी संख्या में सरेन में आयोजित दावत इफ्तार में लोग पहुंचे और बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में इफ्तार किया इस अवसर पर जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि हम लोग सभी धर्म सभी जात सभी बिरादरी के लोगों से मोहब्बत करने वाले हैं जिसका प्रतीक आज देखने को मिल रहा है साथ यह भी कहा की ईद के दिन भी आएंगे और सरेन में कुछ घोषणाएं भी करेंगे जिससे यहां के आम जनता को लाभ होगा माहौल काफी खुशनुमा था सौहार्दपूर्ण था वही इस अवसर पर पूर्व विधायक सूबेदार दास ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि मिलजुल कर हम लोग हर पर्व त्यौहार मनाते हैं जिससे एक अलग ही खुशनुमा माहौल बन जाता है वही इस अवसर पर फ्लॉउल मुस्लिमीन कमेटी के डॉ सुल्तान रज़ि एवं कमेटी के अन्य लोगों ने सभी आने वाले अतिथियों का आभार जताया और कहा कि बहुत ही खूबसूरत माहौल में हमेशा कमेटी के द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया जाता है जिससे सौहार्द का वातावरण बनता है इस दावते इफ्तार में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हर हर धर्म के लोग शामिल होते हैं जिससे काफी अच्छा और खूबसूरत संदेश जाता है