दिव्यांश ग्रुप ऑफ़ स्कूल में वार्षिक परीक्षा की हुई शुरुआत


*बिना टेंशन लीन दिखे बच्चे*
जहानाबाद
परीक्षा की तैयारी बेहतर हो तो परीक्षा में परीक्षार्थियों में कोई टेंशन देखने को नहीं मिलता और यही दिख रहा था जहानाबाद के शाहपुर पिंजौर में अवस्थित दिव्यांश ग्रुप आफ स्कूल में जहां वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई बच्चे काफी तन्मयता से बेहतर माहौल में परीक्षा देने में लीन दिखे दिव्यांश ग्रुप का स्कूल के डायरेक्टर दीपक सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा था और बच्चों को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे थे।। बच्चों का हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था कि बच्चों की तैयारी पूरी है और बेहतर रिजल्ट के लिए पूरी तरह उत्सुक है इस अवसर पर डायरेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि दिव्यांश ग्रुप आफ स्कूल के बच्चे दिन-ब-दिन नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहे हैं इस विद्यालय को अभिभावकों का प्यार और विश्वास पूरी तरह मिल रहा है जिसका नतीजा है की काफी संख्या में बच्चों का नामांकन लगातार हो रहा है साथ-साथ यह भी कहा की दिव्यांश लर्निंग विंगस की भी शुरुआत हो चुकी है जहां से बच्चे आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे माहौल काफी खुशनुमा था बच्चे काफी हर्षित माहौल में परीक्षा मैं आए प्रश्नों को हल करने में मग्न थे।