देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
डाक अधीक्षक गया द्वारा किया गया कई पोस्टऑफिस का निरीक्षण


जहानाबाद
काको /बंधुगंज/एवं जहानाबाद आरएस पोस्ट ऑफिस का प्रवर डाक अधीक्षक गया प्रमंडल गया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।इसी दरमियान सभी पोस्ट ऑफिस में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें सभी शाखा डाकपाल एवं अनेक ग्राहक उपस्थित हुए।इसकी अध्यक्षता प्रवर डाक अधीक्षक श्री रास बिहारी राम ने किए।जिसमें डाकघर की विभिन्न योजना के बारे में बताया गया।जिसमें बचत खाता , सुकन्या समृद्धि,एवं insuran के बारे में बताया गया।और डाक घर से अधिक से अधिक जुड़ने को कहा गया। उन्होंने बताया कि अधिक खाता और अधीक इंश्योरेंस करनेवाले कर्मचारी को मार्च के बाद ईनाम दिया जाएगा।इस अवसर पर उपडाकपाल दिलीप कुमार, डाक सहायक कुमार गौरव के साथ अजित कुमार, अभय,अरविंद कुमार, रीता कुमारी,चंदन,मुकेश ,श्याम जी , रोहित जी शामिल हुए।