आदर्श मध्य विद्यालय घोषी में बिहार दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित


घोषी (जहानाबाद)
बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण से विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाले गए प्रभातफेरी में मध्य विद्यालय घोसी, उच्च एवं मध्य विद्यालय बैरामसराय, मध्य विद्यालय गोड़सर के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी भी इस प्रभातफेरी में शामिल होकर ‘उन्नत बिहार, विकसित बिहार’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर हमलोग संकल्प लें कि हम अपने गौरवशाली इतिहास से सीखते हुए इसे शिक्षा, उद्योग और नवाचार के केंद्र के रुप में विकसित करें और बिहार को हर क्षेत्र में आगे लें जाएं. वही मौके पर उपस्थित बीईओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार प्राचीन काल से ही भारतीय सभ्यता, शिक्षा और राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. बिहार कि गौरवशाली विरासत ने सदियों से पूरी दुनिया को ज्ञान, संस्कृति और शासन की दिशा में मार्गदर्शन किया है. इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी रविंद्र कुमार, तनवीर आलम प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, विजय कुमार, मिथलेश कुमार, भूपेंद्र कुमार भूषण सहित शिक्षकगण शामिल थें.