विश्वनाथ शरण मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट: घोषी टीम सेमीफाइनल में पहुंची


घोषी (जहानाबाद)
स्वर्गीय विश्वनाथ शरण मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत चौथा मुकाबला विश्वनाथ स्पोर्टिंग क्लब घोसी बनाम भगवानपुर फुटबॉल क्लब भगवानपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में घोषी टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि हुलासगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार रहे, मैथिलीशरण के द्वारा अंगूर से इन्हें सम्मानित किया गया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के आयोजक बैद्यनाथ शरण ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले 7 मार्च और 8 मार्च को होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
मुकाबले का रोमांच और पुरस्कार वितरण
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक खेल खेलती नजर आईं। निर्धारित समय तक मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा, लेकिन निर्णायक मंडल ने इसे टाई ब्रेकर में तब्दील कर दिया। टाई ब्रेकर में घोषी टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष पंकज कुमार और संस्था के संस्थापक इंजीनियर मैथिली शरण द्वारा दोनों टीमों के गोलकीपर्स को “बेस्ट 22” और “बेस्ट 11” के खिताब से नवाजा गया। साथ ही, भगवानपुर वाली टीम को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की गई।
दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रमुख अतिथियों में कुणाल बनर्जी, रामबाबू, आदित्य शरण, विजय जी, अप्पू सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
आयोजन समिति ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिससे टूर्नामेंट को और भी भव्य रूप दिया जा सके। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।