स्वच्छता कर्मचारी यूनियन का बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
बिहार स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सुलेमानपूर पंचायत के स्वच्छता कर्मचरियों का पंचायत सम्मेलन सुलेमानपूर में संपन्न हुआ l इस मौके पर बिहार स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव सह सेंट्रल ट्रेड यूनियन , ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के बिहार राज्य उपाध्यक्ष उमा शंकर वर्मा ने उनकी समस्याओं को सुना एवं संगठन निर्माण के महत्व पर चर्चा की। मात्र 3000 रुपए प्रतिमाह स्वचछता कर्मचारियों व स्वच्छता पर्यवेक्षकों को अधिकतम ₹7500/- मजदूरी दिया जाना सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का घोर उलंघन है। इससे मजदूरों का चरम शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है। स्वच्छता कर्मचारियों से बिना सुरक्षा कीट के जान को जोखिम में डालकर कार्य करवाया जाना घोर प्रशासनिक लापरवाही का परिचायक है। उन्होनें जिला प्रशासन से मांग किया कि सुरक्षा कीट अविलंब मुहैया करायी जाए। अंत में सात सदस्यीय कमिटी का गठन किया जिसमें शम्भू पासवान सचिव, रंजीत यादव को अध्यक्ष एवं इंदल कुमार, रूबी देवी, फेकन राम, निकेश मांझी,अजय पासवान को कमिटी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर यूनियन के मनियावां पंचायत सचिव राजेश कुमार, अध्यक्ष कुलंजन दास, अमथुआ पंचायत अध्यक्ष लाला मौजूद रहे।