जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति अलंकृता पांडेय के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार द्वारा जिला गंगा समिति बैठक की समीक्षा की गई।


जहानाबाद
बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व बैठक में दिये गए दिशा निदेश तथा अनुपालन की समीक्षा कंडिकावार की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। इन निर्देशों में शामिल हैं:
– *दरधा नदी और संगम घाट की सफाई*: जहानाबाद जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी और संगम घाट को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए पूर्व में सप्ताह में एक दिन स्थानीय सैनिटरी इंस्पेक्टर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया था जिसका अनुपालन न होने पर उप विकास आयुक्त द्वारा खेद व्यक्त करते हुए अविलंब सैनिटरी इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का सख्त निर्देश दिया गया। जिला परियोजना पदाधिकारी , नमामि गंगे को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
– *अस्पतालों और पैथो लैब के कचरे का प्रबंधन*: स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों तथा पैथोलॉब से बायो मेडिकल कचरे का उठाव निर्धारित मानकों पे हो रहा है इस सम्बन्ध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही एजेंसी द्वारा पंजीकृत संस्थानों से शत प्रतिशत बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करवाएंगे। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे नर्सिंग होम जो एजेंसी द्वारा पंजीकृत नहीं हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएंगे।साथ ही एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए लॉग बुक को जिला गंगा सुरक्षा समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उप विकास आयुक्त द्वारा चेतावनी दी गई कि आगामी बैठक से पूर्व लॉग बुक आवश्यक रूप से जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा दंडात्मक कारवाई की जाएगी। साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि बायो मेडिकल कचरा अवैध रूप से नदी में डालने वाले नर्सिंग होम के विरुद्ध टीम गठित कर कारवाई करते हुए प्रतिवेदित करेंगे।
– *नदियों की सफाई*: उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा खेद व्यक्त करते हुए बताया गया कि प्रायः समाचार पत्रों में नदियों के अतिक्रमण तथा साफ सफाई को लेकर खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जहानाबाद तथा अंचल अधिकारी जहानाबाद सदर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह नदियों के किनारे साफ-सफाई कराएं एवं अतिक्रमणमुक्त करते हुए सतत् अनुश्रवण करें। अंचल अधिकारी जहानाबाद सदर द्वारा बताया गया कि दरधा नदी के पुल के समीप नापी करवाया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा दरधा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु और भी वृहद स्तर पर नदी किनारे की मापी कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया।
– *जागरूकता अभियान*: जिला परियोजना पदाधिकारी ने जीविका, नेहरू युवा केंद्र, एवं स्काउट, जिला समन्वयक,स्वच्छता , कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ( मखदुमपुर , काको तथा घोषी) को निर्देश दिया गया कि नदियों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने युवा क्लब के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं। जीविका के नदी किनारे संबंधित समूहों के माध्यम से नदी को दूषित होने से रोकने के लिएबजन जागरूकता अभियान चलाएं। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि आगामी गंगा समिति की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामित सदस्य के रूप में बुलाना सुनिश्चित करेंगे।
– *विभागों के बीच समन्वय*: जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराएं। उप विकास आयुक्त द्वारा मोरहर नदी के सफाई को लेकर पंचायत में प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकरीतथा प्रखंड समन्वयक स्वच्छता को जन जागरूकता चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
– *बायो कचरा प्रबंधन*: बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि समय पर कचरा उठाएं और लॉग बुक की एक प्रति जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे को अनिवार्य रूप से को दें, ताकि समय-समय पर निरीक्षण किया जा सके।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला परियोजना प्रबंधक को निदेश दिया गया कि जांच टीम गठित कर नदी में बायो मेडिकल कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कारवाई करते हुए समिति को प्रतिवेदित करे। जिला परियोजना पदाधिकारी को इसका सतत अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 189 सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि दरधा नदी पुल के दोनों किनारों पर भी सीसीटीवी अधिष्ठापान करेंगे।
उप विकास आयुक्त द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाने के निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत काको के द्वारा बताया गया कि फरवरी माह से 18 किलो प्लास्टिक जब्त एवं 3200 रुपए जुर्माना वसूली की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजा बाजार, बाजार समिति में भी सिंगल उसे प्लास्टिक के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार एवं करवाई करने की आवश्यकता है।
जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे द्वारा अनुरोध किया गया कि नदी किनारों पर जहां कूड़ा कचरा फेंकते हैं वहां नदी की सुरक्षा के लिए तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए होर्डिंग संस्थापन किया जा सकता है।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया दरधा नदी के दोनों किनारे होर्डिंग्स/फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।उपस्थित सभी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि समय पर अनुपालन प्रतिवेदन जिला गंगा सुरक्षा समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।