गाँधी मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कि तैयारी पूर्ण, सभी घटक दल के लोग कर रहे सभा स्थल का निरीक्षण


जहानाबाद
जहानाबाद गाँधी मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें पाँच दलों के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं का आगमन होगा।आज गाँधी मैदान में मंच एवं बैठने का स्थल सजकर तैयार हो गई है। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, रालोमो के कार्यकर्ता भाग लेंगे। एनडीए के कार्यकर्ताओं को उत्साह एवं प्रशिक्षण से लैस करने वाला यह कार्यक्रम जहानाबाद में एनडीए की ऊर्जा एवं ताकत से लैस करेगा कार्यक्रम का स्थल निरिक्षण भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाह, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, निरंजन केशव प्रिन्स, जिला महामंत्री धीरज कुमार, अनिल ठाकुर, ब्रजेश कुमार, महेंद्र कुमार, रवि शेखर, रवि शंकर चौहान सहित अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
दूसरी तरफ लोजपा नेत्री डा इन्दु कश्यप ने भी गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।