बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ० अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे मीरा बिगहा, प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव को दी श्रद्धांजलि



प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव के निधन को बताया शिक्षा और राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति
जहानाबाद। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रख्यात शिक्षाविद् और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बप्रो. यादव न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षाविद् थे, बल्कि कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभों में से एक थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका निधन शिक्षा और राजनीति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। टेम्पल सिटी मीरा बिगहा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रो. यादव ने बिहार में शिक्षा की दिशा बदलने का कार्य किया था। वे हमेशा समाज के पिछड़े और जरूरतमंद वर्गों के लिए संघर्षरत रहे। कांग्रेस पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रमुख नेताओं में कांग्रेस पार्टी के नवादा जिलाध्यक्ष मंटन सिंह, जहानाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रवक्ता कामरान हुसैन, सहकारिता अध्यक्ष आनंद माधव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज नंदन यादव समेत कई गणमान्य शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उपस्थित शोकाकुल परिवार के सदस्य डॉ. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार, प्रो. चंद्र प्रकाश उर्फ बंटी, राम विलास यादव, डॉ. सतेन्द्र नारायण यादव, उमेश प्रसाद यादव, राजीव रंजन यादव सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की।