भाकपा माले ने 2 मार्च के बदलो बिहार महाजुटानमें शामिल होने के लिए वाहन से किया प्रचार


जहानाबाद
भाकपा माले द्वारा आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन्म बदलो बिहार महाजुटान हेतु आज दिनांक 27 द2 2025 को वाहन प्रचार द्वारा जहानाबाद नगर ,नेहालपुर नोआवां, शकूराबाद फौलादपुर मिश्रौली बेदौली पंडौल गुलाबगंज सागरपुर कचनाम मखदुमपुर नवाबगंज विष्णुगंज वौरी कुड़वां हुलासगंज साहो बीघा में भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह के नेतृत्व में शौखीन यादव जोगिंदर यादव प्रदीप कुमार के साथ जिले के दर्जनों बाजार चट्टी एवं गांव में प्रचार प्रसार किया गया इस प्रचार में नेताओं ने आम लोगों से अपील करते हुए 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान में भारी संख्या में चलने को कहा आगे नेताओं ने कहा कि आज देश एक भयावह संकट के दौर से गुजर रहा है देश का संविधान व लोकतंत्र भारी खतरे में है देश की सत्ता हड़प कर बैठी फासीवादी ताकत भाजपा देश की जनता की खुशहाली आपसी भाईचारा और अमन चैन को मटिया- मेट कर देने पर आमदा है।