देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बचपन प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया आठवां वार्षिकोत्सव


पटना। कंकड़बाग के भूतनाथ स्थित बचपन प्ले स्कूल ने रविवार को आठवां वार्षिकोत्सव का आयोजन उत्सव कम्युनिटी हॉल में धूमधाम से किया।जंगल सफारी थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुचित्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुचित्रा ने कहा कि हमलोग क्वालिटी पर विश्वास करते हैं। उन्होंने पढ़ाई के अलावा बच्चों को एक्टिविस्ट लर्निंग पर ध्यान देने की अभिभावकों से अपील की। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका रिंकी सिंह, ममता सिंह, नीमा चौधरी, मेघा, जागृति, ममता सिंह एवं अलका सिंह समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।