आवास योजना सर्वे में झांसे में न आएं ग्रामीण


घोषी (जहानाबाद)
घोषी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना सर्वे का कार्य निरंतर जारी है l इस आलोक में सरिता कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी घोषी के अध्यक्षता में सर्वे से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, आवास पर्यवेक्षक उपस्थित रहे l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आवास योजना में सर्वे कार्य की लगातार प्रखंड एवं जिला स्तर से की जा रही है।सभी को ये निदेश दिया गया कि सभी महादलित टोलों में संयुक्त रूप से जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हुए आवास सूची में नाम जोड़ने का कार्य करें l इसी क्रम में कुर्रे पंचायत के बुनाबीघा एवं भारथू पंचायत के इस्माइलपुर महादलित टोलों में चिन्हित किये गए लाभुकों से मिल कर किसी भी बिचौलिए चाहे वो जनप्रतिनिधि या सरकारी कर्मी ही क्यों न हों से सावधान रहने की अपील की l उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आवास सूची में नाम जोड़ने का कार्य निः शुल्क है यदि इस कार्य के बदले कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की मांग करते हैं तो प्रखंड कार्यालय में आकर या किसी भी रूप में इसकी सूचना आकर दे सकते हैंl गाँवो में साफ- सफाई,नाली सफाई, सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता वातावरण बनाने हेतु स्वच्छता शुल्क देने हेतु भी बी डी ओ ने सभी को सहयोग करने की अपील की l