देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

युवा देश का भूत, वर्तमान और भविष्य है इसे पहचानना अत्यंत आवश्यक है ।




गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष बौद्धिक सत्र सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें मुख्य वक्ता दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के ऐतिहासिक अध्ययन पुरातत्व विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ• सुधांशु झा रहे हैं ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गया जिला के अपर समाहर्ता राहुल कुमार , जिला खेलसंघ के सचिव मोती करीमी , और संयुक्त सचिव जिला खेलसंघ , जितेंद्र कुमार , बीआइटी के डायरेक्टर नीतीश हलचल ,  अधिवक्ता राकेश कुमार , एवं  जय हिन्द कोचिंग संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है।उद्घाटन सत्र में अपर समाहर्ता राहुल कुमार ने कहा कि हमे मर्यादा को अपने जीवन मे उतारना चाहिए।उन्होंने कहा आज विवेकानंद  के जन्म दिवस जैसे पुनीत अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि मैसेज को बिना सत्यापित किए हम कहीं आगे फॉरवर्ड नहीं करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि कई दशक पहले स्वामी विवेकानंद का कहा हुआ बातें आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था। जिसे हमे अपनाने की जरूरत है और स्वामी जी के आध्यात्मिक विचार अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है।
वहीं डॉ• सुधांशु झा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य निस्वार्थ कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। मगध युवा प्रकोष्ठ समाज मे बङा बदलाव ला रहा है। मगध युवा प्रकोष्ठ आर्थिक ताकत को समाज के सामने ला रहा है।स्वामी विवेकानंद शिकागो के भाषण में अध्यात्म की बात करते हैं।और जब वहाँ उन्होंने भाईयों और बहनों कहा तो तालियों के गड़गड़ाहट से हॉल गूंज गया है। स्वामी विवेकानंद ने शिकागो से भारत आकर भौतिक और विज्ञान को मजबूत करने की बात करते हैं।स्वामी विवेकानंद ने अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय के बात किए जिसे हर एक युवा को अपनाने की जरूरत है।युवा में आक्रामकता और अनुशासन दोनों है। जिसे हमे संवारने की जरूरत है। हमे सपना देखकर उसे पूरा करने की जरूरत है।
मगध युवा प्रकोष्ठ के संचालक सह मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा, उत्साह और नवाचार की भावना होती है। युवाओं में ऊर्जा, उत्साह और नवाचार की भावना होती है, जो उन्हें नए विचारों और समाधानों को विकसित करने में मदद करती है। युवाओं को अपनी रचनात्मकता और नवाचार की क्षमता को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व मगध युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ता राहुलकांत ने किया उन्होंने ने कहा कि युवा देश के भविष्य के निर्माता हैं। युवा देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके विचार, ऊर्जा और उत्साह देश के विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। युवाओं को देश के भविष्य के लिए जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।मगध युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक रूपेश कुमार ने कहा कि युवाओं की रचनात्मकता और नवाचार की क्षमता को प्रोत्साहित करना चाहिए।
मगध युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा और प्रशिक्षण से युवा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा और प्रशिक्षण युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने से उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मगध युवा प्रकोष्ठ, बाल संस्कारशाला के बच्चे , ट्रस्ट मंडल, महिला मंडल और कन्या जागृति मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता मनीष मिश्रा,मनीष शुक्ला, आयुष कुमार वर्मा, रौशन कुमार, अंकित कुमार, शिवशंकर कुमार, बब्लू रॉय, कल्याणी, रोहित कुमार, अनुराग, सूरज, प्रेम, प्रिंस , जिया, निधि, प्रियांशु, सुधीर कुमार, स्वाति, सुभाष भारती ने अहम भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!