देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विधान पार्षद प्रमोद कुमार  चन्द्रवंशी के आवास पर आयोजित हुआ दही -चुडा का  पार्टी


जहानाबाद
        विधान पार्षद प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी के ने गांव नेरथुआ मठीया में  आवास पर दही – चूड़ा पार्टी का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर वडी संख्या में लोगो ने आकर दही -चूड़ा तिलकुट का खाने  आंनद लिया। वही विधान पार्षद ने  कहा सनातन धर्म में मक्रर संक्राति का महत्व है । इस तरह के आयोजन से आपस में प्रेम बढता है।  उन्होंने कहा पर्व मनाने  अपने गांव में ही आते है । उन्होंने बताया छठ ,दिपावली ,होली ,दशहरा तथा मक्रर संक्राति का पर्व अपने ग्रामीण तथा  दोस्त तथा समर्थन के साथ ही मनाते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!