जन अधिकार पार्टी ने स्टेशन परिसर में कराया गरीबो को दही -चूड़ा का भोजन


जहानाबाद
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव के द्वारा जहानाबाद स्टेशन पर 250 गरीबों के बीच दही चुरा भोज का आयोजन किया गया क्योंकि आमिर एवं साधारण व्यक्ति अपने घर में परिवार के बीच में मकर संक्रांति के त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं दूसरी ओर गरीब लोग जो अपना जीवन फटेहाल अवस्था में जीते हैं वह क्या जाने मकर संक्रांति का त्यौहार जिनके पास खाने के लिए अन्य नहीं है पहनने के लिए कपड़ा नहीं है और जिंदगी जीने के लिए कोई रास्ता नहीं है। संजय कुमार यादव अपने गुरु समान पूर्णिया के माननीय सांसद गरीबों के मसीहा पप्पू यादव से प्रेरित होकर आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को 250 गरीबों के बीच दही चूड़ा एवं तिलकुट का आयोजन किया ईश्वर ने उनके जीवन बदलने की ताकत तो मुझे नहीं दिया है लेकिन उनके दुख को समझने का मैंने एक प्रयास किया। इस कार्यक्रम में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर अखिलेश यादव ,चुन्नू यादव ,मनोज कुमार, सौरभ कुमार राय यादव, अमित कुमार एवं बिट्टू कुमार साथ निभा रहे थे।