डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत शपथ ग्रहण एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन


जहानाबाद
सचिव, परिवहन विभाग-सह-सदस्य सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना, श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आज डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में परिवहन विभाग तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण एवं पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री करिश्मा सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री के० के० पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। इसके उपरांत, छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री करिश्मा सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री के० के० पांडेय ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ललित शंकर पाठक ने किया।