अभिराम शर्मा,चेयरमैन,पी.पी एजुकेशनल ग्रुप के आवास पर आयोजित हुआ दही -चुडा का पार्टी


जहानाबाद
जहानाबाद के प्रमुख शिक्षाविद अभिराम शर्मा के आवास पर दही – चूड़ा पार्टी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वडी संख्या में लोगो ने आकर दही -चूड़ा तिलकुट का खाने आंनद लिया। वही शिक्षाविद अभीराम शर्मा ने कहा सनातन धर्म में मक्रर संक्राति का महत्व है । इस तरह के आयोजन से आपस में प्रेम बढता है। उन्होंने इस अवसर पर बताया ,कि इसतरह का आयोजन सतुआनी के अवसर पर भी किया जायेगा।
इस अवसर जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ,अधिवक्ता अनिल कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुनिता कुमारी , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राम बाबु पासवान, प्रो नरेंद्र बाबु ,विद्याथी परिषद के नेता मुकेश कुमार तथा गोपाल कुमार, जद यू नेता संजय कुमार सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , धर्मेंद्र जी , अमरनाथ जी काको के पूर्व प्रमुख सह जद यू नेता जितेश कुमार, संजय शर्मा , सहीत वडी संख्या में लोगो ने भाग लिया । सभी लोगो का स्वागत जन- सुराज में प्रशांत किशोर टीम के सदस्य अक्षय आनंद ने किया।