आदर्श मध्य विद्यालय में मनाया गया सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती


घोषी (जहानाबाद)
घोसी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी देशभक्त सुभाषचंद्र बोस की 128 वी जयंती प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के नेतृत्व में पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया l आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी शिक्षकगण एवं बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया l मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार एवं शिक्षक योगेंद्र शर्मा ने सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर विशेष रुप से प्रकाश डाला l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार, बचन देव कुमार, शरजील अली, श्याम कुमार आर्य, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, राजकुमार प्रसाद, सुशीला कुमारी, नीतू ज्योति, निशा कुमारी, नीला कुमारी, पुष्पा कुमारी, शोभा रानी सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित थें l