देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विनोद कुमार राय बने एस एस कॉलेज के वित्तेक्षक


जहानाबाद
एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महाविद्यालय के वित्तेक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा ने उन्हें प्रभार सौंपा। डॉ० विनोद कुमार रॉय के पदभार ग्रहण करने से महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य काफी हर्षित दिखे। सभी लोगों ने एक सुर में यही कहा कि माननीय कुलपति महोदय ने डॉ० विनोद कुमार रॉय को वित्तेक्षक बना कर उनकी वित्तीय प्रबंधन क्षमता व कार्यकुशलता को प्रामाणिकता प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि डॉ० रॉय ने इस महाविद्यालय के आइक्यूएसी एवं इग्नू के संयोजक, क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष, महाविद्यालय पत्रिका के संपादक के रूप में अपने लंबे अनुभव व प्रशासनिक क्षमता से सबों को प्रभावित किया है। गौरतलब है कि डॉ० रॉय ने महाविद्यालय सेवा में आने के पूर्व कॉरपोरेट सैक्टर में उच्च पद व दायित्व को संभाल चुके हैं। इनका अंबुजा सीमेंट्स, ट्रैक्सन इंडिया एवं एस्सार ग्रुप में एच.आर. एडमिन , लॉजिस्टिक्स और लेखा संबंधित कार्य का लंबा अनुभव रहा है।इस अवसर पर वित्तेक्षक को बधाई देने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डा०) कृष्णानंद , डॉ०श्रीनाथ शर्मा , डॉ० बाल भगवान शर्मा , डॉ० इमरान अरशद, डॉ० स्नेहा स्वरुप, प्रो० प्रवीण दीपक,डॉ० नम्रता कुमारी, डॉ०अंशु कुमार मल्लिक, डॉ० कमल कुमार, डॉ० अविनाश कुमार, सुनील कुमार सिंह, सुबोध कुमार सुमन,अनिल कुमार द्विवेदी , रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार आदि शामिल थे। डॉ० रॉय ने माननीय कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में मेरा ज़ोर पारदर्शिता पूर्ण वित्तीय प्रबंधन पर रहेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त परिसर को लेकर अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!