शकूराबाद थाना की पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।


रतनीफरीदपुर (जहानाबाद) – पुलिस अधीक्षक जहानाबाद के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रायः देखा जाता है कि सरकार के आदेश का उल॑घन करते हुए नाबालिक या बिना हेलमेट के लोगों द्वारा दो पहिया वाहन का उपयोग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना की पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दो पहिया या तीन पहिया वाहन बिना लाइसेंस वाले युवक बेधड़क गाड़ी चलाने में वाज नहीं आ रहा है। वही उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। वही उन्होंने बताया कि पहली बार तो बिना हेलमेट के दो पहिया चालकों को समझा दिया जाता है,पर॑तु आदेश के उल॑घन करने वाले वैसे दो पहिया चालकों से जूर्माना वसुली किया जा रहा है, जो हिदायत के बाद भी बेफिक्र होकर गाड़ी चलाने में वाज नहीं आ रहा है।
आज भी घेजन शकूराबाद रोड मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट,बिना कागजात के दो पहिया वाहनों चालकों से 29 हजार रुपए जूर्माना वसुली की गई है।