पी. पी.एम. किड्स स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स एवं क्रिसमस डे का किया गया आयोजन।


जहानाबाद
पी पी एम किड्स स्कूल सर गणेश दत्त नगर राजा बाजार जहानाबाद में ग्रैंड पेरेंट्स एवं क्रिसमस डे का आयोजन किया गया।लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु कश्यप के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया ।
उन्होंने सभी उपस्थित ग्रैंड पेरेंट्स को स्वागत करते हुए कहा कि जिस घर में बड़े की आदर होती है उस घर में भगवान की वास होती है । दादा दादी को टग ऑफ वार का गेम कराया गया । गेम में विजेता ग्रैंड पेरेंट्स को सुंदर कांड के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल नीतू कुमारी के द्वारा सेंटा क्लॉस बने बच्चों को क्रिसमस का गिफ्ट दिया गया। बच्चें एवं सभी ग्रैंड पेरेंट्स बहुत खुश नजर आ रहे थे।इस कार्यक्रम में डॉ इंदु कश्यप के अलावा नीतू कुमारी शिक्षिका जिया शेख, राधिका शर्मा, विद्या शर्मा, द्राक्षा निशात, जाशी शर्मा, जयश्री कुमारी जीनत सभी ग्रैंड पेरेंट्स बच्चें भी उपस्थित थे।