मतगणना केंद्र पर हंगामा करने को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा


14 नामजद ब 50 अज्ञात लोगों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बारा पंचायत के मुखिया पति मलक यादव समेत 14 लोगों पर दर्ज हुआ नामजद प्राथमिकी
कुर्था (अरवल) प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कुर्था उच्च विद्यालय में हो रहे मतगणना के दौरान बारा पंचायत के मतों की गिनती के दौरान कम अंतर में हार जीत को लेकर रिकाउंटिंग करने की मांग के बाद मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया गया जिसको लेकर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी ज्वाला राम के बयान 14 लोगों पर नामजत प्राथमिकी दर्ज कराई गई जबकि 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज हुआ इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र पर हो रहे हंगामा को लेकर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी अरवल के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बारा पंचायत के मुखिया पति मलक यादव के अलावे बड़े पासवान, ललेंद्र पासवान मतेंद्र पासवान समेत 14 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर कुर्था थाना कांड संख्या 272 /24 के प्राथमिकी दर्ज कराई गई वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी नामजद लोगों को नोटिस भेजी जाएगी इसके बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।