डाक अधीक्षक के बेटी पूनम कुमारी पहले प्रयास में बनी जज


गया । डाक प्रमंडल अधीक्षक राम बिहारी राम कि प्रथम बेटी पूनम कुमारी ने जज बनकर शहर के साथ अपने परिवार और पिता का नाम रौशन कर एक मिसाल पेश किया है ।पूनम कुमारी की प्राथमिक शिक्षा शिक्षा आरा के केंद्रीय विद्यालय में हुई है पटना वोमेंस कौलेज से ऑनर्स के डिग्री प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की डिग्री हासिल की है और पहली प्रयास मे ही सफलता हासिल की है पूनम कुमारी ने इस सफलता पर ईश्वर की असीम कृपा है।
कुमारी ने कहा कि बचपन से ही शोक था गजस्टेड आफिसर बनु,डाक अधीक्षक ने बचपन से हमारा सहयोग किए हैं,हमने कोई कोचिंग नही किया,हमने सेल्फ डिपेंडेंट होकर तयारी कि हूं पूनम कुमारी इस सफलता पर बताती है कि मोटिवेशन जरूरी है खुद से जितना पढ़ेंगे ज्ञान जायदा बढ़ेगी सेल्फ स्टडी कर बिना कोचिंग के पूनम ने और सफलता हासिल की है। वही डाक अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा हमारे गाईडेंस मे रहा है।सभी बच्चों को मेने बारह तक अपने नजर में रखा हूं।अभी दिल्ली से पी एच डी कर रही है।शुरू से ही जज बनने का शोक था। लक्ष्य हासिल करना मे कोई दिक्कत नहीं।वही पुनम कुमारी की मां ने कही पढाई बहुत करती थी।काम पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी।।