भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिलास्तरीय कार्यशाला संपन्न


जहानाबाद
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव की समीक्षा और आगे की दिशा निर्देश के लिए रविवार को जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव ने किया।इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी खजौली विधानसभा के विधायक अरुणशंकर प्रसाद जी उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर विधिवत शुरूआत किया गया । संगठन प्रभारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है बल्कि परिवार भाव से चलने वाले पार्टी है ,भाजपा परिवार एक ऐसा राजनितिक दल है जिसका अपना संबिधान और पांच निष्ठा है यह सभी पांच निष्ठाएं और संविधान के संस्कार लेकर ही हम चुनाव लड़ते हैं।
कार्यशाला में मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री ब्रजेश कुमार ने किया।इस अवसर पर संगठन पर्व में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, भाजपा नेता अजीत शर्मा जिला महामंत्री धीरज कुमार,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, कृष्ण मुरारी गुड्डू, जिला मंत्री मनोज पासवान, पुष्पा कश्यप, मुन्नी चंद्रवंशी विधानसभा संयोजक महेंद्र कुमार,विमलेश शर्मा मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि शेखर संगठन पर्व सहयोगी राम शुभग शर्मा, निरंजन कुमार बबलू मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, निकेश कुमार, हरेंद्र शर्मा, विनोद कुमार, विश्वनाथ दास,जितेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, अखिलेश कुमार एवं सभी मण्डल पर्व सहयोगी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।